Thursday 7 June 2018

In the End...

अरे, अभी तो Party शुरू हुई है...
















“I tried so hard
And got so far
But in the end
It doesn't even matter”

Probably, these are the only lines I remember from the outrageously hit Linkin Park song.
It makes me wonder why endings are considered so difficult. Well, one, because endings require the painstakingly last bit of strength and patience you have got. Secondly, in the end, it just does not matter!

Confused? Let’s look at this from an upside-down angle. You have a goal and you work really hard towards accomplishing it, only to realise that it was just paving the way for something better and bigger. As soon as you complete the task, it ceases to be of any importance. What you remember is probably the journey and what you learnt. When something is complete, you move on to the next knowing that you have to start from scratch.

You set out to climb a mountain and reach the top panting, get mesmerized by the view and then come back only to challenge yourself to another more daunting adventure. For all the bodybuilders, the moment you complete your reps with a 25Kg dumbbell, you start eyeing the 30Kg monster lying in peace on the shelf. Its human nature and an infinite loop. We are never satisfied and this greed is what drives us to do things never done before.

So get out there, crush your goal and find a new one because,

In the End, It is just the beginning
and after all the hard work,

अभी तो Party शुरू हुई है......

एक प्यार का नगमा है....














Boy: इधर चला मैं उधर चला, जाने कहाँ मैं किधर चला
अरे फिसल गया, ये मैंने क्या किया....

girl (sitting on a bench nearby): हाल कैसा है जनाब का, क्या ख़याल है आपका?
तुम तो मचल गए, ओ ओ ओ, युहीं फिसल गए आह हा हा!

boy: पहली नज़र में, कैसा जादू कर दिया, तेरा बन बैठा है मेरा जीया
जाने क्या होगा, अब होगा क्या पता, इस पल को मिलके आ जी ले ज़रा

girl: सर जो तेरा चकराए, या दिल डूबा जाए
मत आ प्यारे पास हमारे, मेरा दिल घबराए मेरा दिल घबराए

boy: देखा जो तुझे यार, दिल में बजी गिटार
छलका आँखों से प्यार, दिल में बजी गिटार
छा रहा कैसा ये नशा रे, आ रहा जीना का मज़ा रे
अरे रे रे मैं तो गया रे दिल भी गया रे

girl: ए भाई ज़रा देख के चलो, आगे ही नही पीछे भी
दाएं ही नही बाएं भी, ऊपर ही नहीं नीचे भी, ए भाई

boy: दिल करता है तेरे पास आऊँ, तेरे पास आके तेरा हो जाऊं
रस्ते रस्ते गलियों गलियों, कहाँ तक फिरूं मैं दीवाना
अब तो गले से लगाना.....

girl: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?

boy: इलो जी सनम हम आ गए, आज फिर दिल लेके
इतना भी गुस्सा करो नहीं जानि
खोया खोया मौसम पवन दीवानी

girl: आओ हुज़ूर तुमको, हस्पताल में ले चलूँ
दिल टूट जाए ऐसे, ICU में ले चलूँ....

boy: दिल चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिए,
बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए

girl: इन आँखों की मस्ती के, मस्ताने हज़ारों हैं
इन आँखों से वाबस्ता, अफसाने हज़ारों हैं

boy: किस्का है ये तुमको इंतज़ार मैं हूँ ना
देख लो इधर तो एक बार मैं हूँ ना

क्योंकि
तेरे लिए ही तो सिग्नल तोड़ ताड़ के, आया दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के

girl: झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवा से दारियो
मैं घर चली जाऊँगी तुम देखते रहियो

boy: ये चाँद सा रौशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा
ये झील सी नीली आँखें, कोई राज़ है इनमे गहरा
तारीफ़ करूँ क्या उसकी, जिसने तुम्हें बनाया

girl: क्यों आगे पीछे डोलते हो भवरों की तरह
क्यों देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह

boy: कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला
कजरे ने लेली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे, लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान

girl: तू मेरा बॉयफ्रेंड? मैं तेरी गर्लफ्रेंड?
मैं तेनु कहती ना ना ना ना!!!

boy: तुझे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम, तेरी बाहों में मर जाएँ हम.....

क्योंकि तुम ही हो, बस तुम ही हो, मेरी आशिक़ी बस तुम ही हो

girl: ओ नइयो नइयो, ओ नइयो नइयो
मुझे दिल तेरा नइयो चाहिदा, एक तू ही मेरे नाल नइयो नइयो जचदा

boy: मैं कोई ऐसा गीत गाऊं के आरज़ू जगाऊं, अगर तुम कहो
तुमको बुलाऊं, के पलकें बिछाऊं, कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
ज़मीन को आसमान बनाऊं, सितारों से सजाऊं, अगर तुम कहो

girl: दीवाने, दीवाने तो दीवाने हैं
चुपके से चोरी से, मिलने वो आया, प्यार भी चोरी से उसने जताया
नाना जो की मैंने तो गुस्सा दिखाया

boy: आँखों में तेरा ही चेहरा धड़कन में तेरी ही यादें करती हैं दीवाना
लेकर दिल चुराली आँखें, कर गई मुझको तेरी यादें दीवाना
फिर भी आस लगी है दिल में, तुम आओगी मुझसे मिलने
चुपके चुपके कह के दिल में, दीवाना मेरा दीवाना

girl: मन डोले मेरा तन डोले, मेरे दिल का गया करार रे
यह कौन बजाए बाँसुरिया

boy: शाम सवेरे तेरी यादें आती हैं, आके दिल को मेरे यूँ तड़पती हैं
ओ सनम मुहब्बत की कसम
समझे ज़माना के दिल है खिलौना, जाना है अब क्या है दिल का लगाना
नज़रों से अब ना हमको गिराना, मर भी गए तो भूल न जाना
आँखों में बसी हो पर दूर हो कहीं, दिल के करीब हो ये मुझको है यकीन
ओ सनम मुहब्बत की कसम

girl: आइये मेहरबां, बैठिये जानेजां
शौक से लीजिये जी, इश्क के इम्तेहान
कैसे हो तुम नौजवान, कितने हसीन महमान
कैसे करूँ मैं बयान, दिल की नहीं है जुबां

boy: रात शभनमी, भीगी चाँदनी
तीसरा कोई, दूर तक नहीं, इसके आगे हम
और क्या कहें जानम समझा करो

girl: लेजा लेजा रे, महकी रात में चुराके सारे रंग लेजा
राती राती मैं भीगूँ साथ में, तू ऐसी मुलाकात दे जा

boy: तुम हो मेरी मैं तुम्हारा, छोटा सा संसार हमारा
आगे जाने राम क्या होगा
कहता है जो कहे ज़माना, तेरा मेरा प्यार पुराना
आगे जाने राम क्या होगा

girl: लेकिन मेरा एक सवाल है
When my legs don't work like they used to before
And you can't sweep me off of my feet
Will your mouth still remember the taste of my love
Will your eyes still smile from your cheeks?


Boy: When I see your face
There's not a thing that I would change 'cause you're amazing
Just the way you are
And when you smile
The whole world stops and stares for a while
'Cause girl you're amazing
Just the way you are
Yeah

So, finally…

And darling I will be loving you 'til we're 70
And baby my heart could still fall as hard at 23
And I'm thinking 'bout how people fall in love in mysterious ways
Maybe just the touch of a hand
Oh me I fall in love with you every single day
And I just wanna tell you I am
So honey now
Take me into your loving arms
Kiss me under the light of a thousand stars
Place your head on my beating heart
I'm thinking out loud
Maybe we found love right where we are
...


And they walked hand in hand enjoying the cool breeze and the drizzle….



मुझे इश्क ये तेरा ले डूबा...




 I am a mechanical engineer. Reading this I am sure everyone would understand our plight.
Yes, you got it right. We don’t have any girls in our batch. There are like finding a needle in a haystack. Now you would realise why we miss classes, we just don’t have any motivation what so ever.

Due to this scarcity, no matter how desperate we may appear or actually are, we realise the importance of the opposite gender. You only value something when you don’t have it or when you lose it.

The sad part is, even though we are termed bottom line desperate, deep down we respect and value girls as if they were goddesses. And in very simple terms it is this that I want to share. Start respecting girls for their inner beauty. Appreciate her eyes and smile rather than being vulgar about her figure. When with her, make her laugh, compliment her and tease her. Spend time with her and the next time when you get close, don’t just think about being physical but hug her tight. Kiss her hands and eyes and appreciate her for who she is.

It's not always about what you like or your physical needs. Let her enjoy her freedom because my dear friend, you never had any control over her. It was her decision to let you control if at all. Stop forcing yourself and start treating her as your equal. Being a dude or a badass may sound cool, but being a gentleman is what matters because today we hardly find any gentlemen who can treat women with courtesy and respect.

And you can take my word for all the above wisdom simply because of experience. Afterall whether you agree or not (out of your superficial ego), Mechanical Engineers end up having the best of the girls always and we know how to treat them well.


चुप थी वो, तो मगरूर समझ लिया
कभी लड़ी नही वो, तो मजबूर समझ लिया
गलती यही है हमारी मेरे दोस्त

अपने गुरूर में, उनका दस्तूर ही बदल दिया

कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा



















गीतकार की कल्पना को समझें
कितनी मासूमियत के साथ
वह न्योता दे रहे हैं
कि आप चाहे

घर के बिछड़े  सदस्य की तरह
बिन बुलाए मेहमान की तरह
हर वक़्त परेशान करते पड़ोसी की तरह
भरी दोपहरी में सोने के समय,
घंटी बजाकर भाग जाने वाले बच्चे की तरह
या फिर
आधी रात को ‘पार्टी’ से लौटे बेटे की तरह

घर में प्रवेश कर जाएँ
आपके लिए ठंडा ठंडा निम्बू पानी, बियर सहित
‘वाई फाई’ का पासवर्ड
आपके दूरभाष यंत्र का चार्जर
सब तैयार मिलेगा

बस एक विनती है आपसे
कुंडी मत खड़काइएगा
दिन में बच्चे
रात में बेगम के खुर्राटे
कभी सोने नहीं देते
इसलिए जब मौका मिलता है
झपकी ले लेता हूँ

सपनों की जोशीली दुनिया में
मैं भी किसी का राजा बनकर
थोडा बहुत ‘परफ्यूम’ लगाकर
मूड बना लेता हूँ ताज़ा ताज़ा

और इसीलिए आपको भी राय देता हूँ
कि
कुंडी मत खड़काओ राजा
सीधा अंदर आओ राजा|

(बाकि समझदार को इशारा काफ़ी)


आशाएँ...





















ख़त्म करते हैं आज सब कुछ, सारी पुरानी बातें भूलकर
ख़त्म करते हैं आज यह ज़िन्दगी, सारे रिश्ते नाते तोड़कर
वो यादें, कुछ मुलाकातें, कुछ आँसू, ढेर सारी मुस्कुराहटें
वो चंद लम्हें जिनमें खोकर ख़ुद से रूबरू हुए
खामोश कर देते हैं आज सबको अपनी तन्हाइयों से
तोड़ देते हैं सारी बन्दिशें, हो जाते हैं आज़ाद हमेशा हमेशा के लिए
चलते हैं दूर खुद से हमेशा हमेशा के लिए

या फ़िर,
ख़त्म करते हैं आज सब कुछ, सारी पुरानी बातें भूलकर
और करते हैं एक नयी शुरुवात
क्योंकि

जिसे ढूंढता है तू हर कहीं, जिसे पाना चाहता है हर पल
झाँक कर देख अपने अंदर, कर बुलंद अपने हौंसले
राहों से मंजिलें और मंजिलों से राहें ढूंढता चल
कर हासिल वो शिखर

कि ख़ुदा भी झुक जाए तेरे जूनून के सामने| 

नीला स्वेटर...






















नीले गगन के तले
खुद से बातें करना चाहता हूँ
कभी कभी ख़्वाबों में
खो जाना चाहता हूँ
पुरानी बातों को,
संजोकर रखना चाहता हूँ
उन पलों की चादर ओढ़कर
बच्चे की तरह,
सिसकियाँ लेकर सोना चाहता हूँ
उनकी गोद में सिर रखकर
मन की सारी बातें
बे-झिझक बोलना चाहता हूँ
मेरे दादा जी के साथ बैठकर
बस एक  बार और
शतरंज का खेल खेलना चाहता हूँ

बचपन में, जब भी मैं रोता
दादा के पास भाग कर छुप जाता
पढ़ाते, समझाते, लेकिन कभी ना डाँटते
मैं तो बस खेलता रहता,
वो पूरा दिन, पूरी रात
बस मेरे लिए पेपर बनाते
पूरी दनिया से वो मुझे बचाते
हर छोटी बात पर जलेबी खिलाकर मनाते

कॉलेज गया, तो कमी महसूस होती थी
उन्हें हर वक़्त मेरे सोने की चिंता सताती थी
रोज़ रात रोटियाँ गिनी जाती थीं
मेरे हर कार्यक्रम पर बस वाह-वाही होती थी

अभी तो मैं वापस आया ही था
आपके साथ दुबारा वक़्त बिताने
नयी यादें बनाने
लेकिन पलक झपकते ही
दूर चले गए आप दद्दू
कितनी बातें करनी थीं आपसे
कितने किस्से सुन्ने थे आपके

वक़्त कहाँ गुज़रा, पता ही नही चला
अब तो बस, याद कर लेता हूँ आपको
आपका नीला स्वेटर पहन कर
महसूस कर लेता हूँ आपको
आपकी आधी रात वाली ‘स्पेशल चाय’ बनाकर
और कदमों का पीछा कर लेता हूँ
आपकी चप्पल पहन कर 

अब तो बस,
नीले गगन के तले
खुद से बातें कर लिया करता हूँ
पुरानी बातों कोसंजोकर 
अपने दिल के पास रख लिया करता हूँ|

Strip that down for me




Yes, I love NUDe. Being a mechanical engineer I am sure everyone will understand the reasons why.
But, before you have your horses running, I love all kinds of NUDE. Nude books, nude pages to paint on, nude brains, thoughts and theories, nude personalities and attitudes, nude engines and bodies of cars (this is where the mechanical engineer in part kicks and not what was expected), nude mountains, nude skies full of stars and the list is endless.

The second thing I love is getting to the NUDe stage. Taking it off piece by piece, unfolding the mysteries one by one and getting deeper, savouring each and every detail. For me, understanding the nitty gritty is the real nude. Know a book by heart, understand a person in and out, dance to every single beat, be so passionate that everything unfolds itself to you revealing all the secrets.

Let us drop all inhibitions, forget everything known and empty our cups. Let us get completely nude, sit for a cup of coffee, open our hearts and talk. Let us tinkle the grey cells sitting dormant in the brain, discuss things never known before. Let us get nude with passion and venture into unknown territory.


So the next time we meet,
Strip that down for me…

Be NUDE, Be FREE!

And I am caught in the rain....with you!

Petrichor - the fragrance of land and mud just after rain.
This is not only beautiful, mesmerizing and out of this world but I fall short of words to describe the simple feeling of ecstasy.



All these feelings are from the bottom of the heart of a crazy optimist who has not missed getting wet in any rain in the past 6 or 7 years now (I have even lost my count). Be it the 3am drizzle, the thunderstorm at dusk, the midnight shower or the afternoon snowfall; I always end up leaving everything at hand and rushing outdoors. The tingling of first cold raindrops to feet dragging when completely drenched, everything just takes me to a different world. For all those who wish to experience a higher realm or those who wish to find their inner self, try walking alone barefoot listening to the pitter patter. And for all the crazy ones who like doing things differently, close your eyes and dance your heart out. 

They say, 'Madness is like gravity. All you need is a little push!'
(I was already falling but this made it permanent)
My pushing force which made me crazy about rains was a song by Shankar Tucker, 'And I am caught in the rain with you'.

https://www.youtube.com/watch?v=75TwwtXF9vo

Now, every time I am caught in the rain with myself, I explore a completely different me. I meet the most beautiful person on earth. I dance with him enjoying every single raindrop.

Now I know what heaven feels like. I make my own heaven on earth.